लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस ने भी विधानसभा में जमकर विरोध किया. कांग्रेस की नेता विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना ने सदन में इस विषय पर चर्चा की मांग की.
लखनऊ: सदन में कांग्रेस ने सरकार का किया विरोध, CAA के खिलाफ प्रदर्शन - नागरिकता संशोधन कानून
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस ने भी विधानसभा में जमकर विरोध किया. कांग्रेस की नेता विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना ने सदन में इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस गलत बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.
मीडिया से मुखातिब हुईं आराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार चर्चा से भाग रही है. प्रदेश में छात्रों पर पुलिस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस पार्टी संविधान विरोधी कदम को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. नागरिकता संशोधन कानून संविधान विरोधी कदम है. इस विषय पर हम सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है.