उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Congress Protest in Lucknow : रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने चूल्हे पर रोटी बनाकर दर्ज कराया विरोध - महंगाई के खिलाफ लखनऊ में प्रदर्शन

होली के त्यौहार के (Congress Protest in Lucknow) पहले रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत सभी जिला मुख्यालंयों पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बहुत हुई महंगाई की मार का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है.

म

By

Published : Mar 2, 2023, 9:09 PM IST

सोई गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने चूल्हे पर रोटी बनाकर दर्ज कराया विरोध.

लखनऊ : होली के त्योहार से एक सप्ताह पहले केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता प्रदेश पार्टी कार्यालय से निकल का विधानसभा करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर पार्टी कार्यालय से कुछ दूर पर ही रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को वही रोक दिया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सहित सारे नेता धरने पर बैठ गए. होली के त्योहार से पहले एक बार को केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर में ₹50 और कमर्शियल गैस सिलिंंडर में ₹250 थी इजाफा किया है. इसको लेकर इसी को लेकर कांग्रेस नेता विधानसभा घेरने जा रहे थे.

सोई गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने चूल्हे पर रोटी बनाकर दर्ज कराया विरोध.

गैस के बढ़े दामों को वापस देने की मांग :प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि केंद्र सरकार बड़े हुए गैस के दाम वापस ले. बृजलाल खाबरी ने कहा कि जनता पहले ही बेरोजगारी और बढ़ी हुई महंगाई से परेशान है. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता से पढ़ रहे बहुत से कोई सरोकार नहीं है. त्यौहार सिर पर है जनता पहले से ही अत्यधिक महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है. उसके लिए त्यौहार मनाना काफी कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं किस तरह अपने घर चला रही हैं या केंद्र सरकार को नहीं दिख रहा है.

सोई गैस के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने चूल्हे पर रोटी बनाकर दर्ज कराया विरोध.


सभी प्रदेश मुख्यालयों पर हुआ प्रदर्शन :कांग्रेस में गैस के बढ़े हुए दामों को लेकर प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया है. सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस नेता बड़े हुए गैस के दामों को लेकर अपने अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई गैस सिलिंडर लेकर प्रदर्शन किया तो वही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नेताओं ने चूल्हे पर रोटी बनाकर बड़े हुए गैस के दाम वापस लेने की मांग की. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने ₹50 की बढ़ोतरी करके सिलिंडर का दाम 1150 से ऊपर कर दिया है. आठ साल पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार में ₹400 का गैस सिलिंडर होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड पर प्रदर्शन करने निकल जाती थीं, पर आज वह गायब हैं. केवल रसोई गैस ही नहीं पेट्रोल-डीजल और बिजली के दाम भी सरकार बढ़ाने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023 : विधानसभा सदन में गूंजे ये मुद्दे, इन विधायकों ने सरकार से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details