लखनऊ : होली के त्योहार से एक सप्ताह पहले केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता प्रदेश पार्टी कार्यालय से निकल का विधानसभा करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर पार्टी कार्यालय से कुछ दूर पर ही रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को वही रोक दिया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सहित सारे नेता धरने पर बैठ गए. होली के त्योहार से पहले एक बार को केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर में ₹50 और कमर्शियल गैस सिलिंंडर में ₹250 थी इजाफा किया है. इसको लेकर इसी को लेकर कांग्रेस नेता विधानसभा घेरने जा रहे थे.
गैस के बढ़े दामों को वापस देने की मांग :प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि केंद्र सरकार बड़े हुए गैस के दाम वापस ले. बृजलाल खाबरी ने कहा कि जनता पहले ही बेरोजगारी और बढ़ी हुई महंगाई से परेशान है. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता से पढ़ रहे बहुत से कोई सरोकार नहीं है. त्यौहार सिर पर है जनता पहले से ही अत्यधिक महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है. उसके लिए त्यौहार मनाना काफी कठिन हो गया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं किस तरह अपने घर चला रही हैं या केंद्र सरकार को नहीं दिख रहा है.