उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- महिला सुरक्षा में नाकाम सरकार पहन ले चूड़ियां - unnao rape case

यूपी के उन्नाव में हुए रेपकांड और हत्या को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जीपीओ पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. क्योंकि सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

etv bharat
महिला कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 8, 2019, 10:10 AM IST

लखनऊः उन्नाव की हृदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर राजनीतिक दल लगातार हमलावर हो रहे हैं. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार से इस्तीफे की मांग की है. जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेसियों ने हाथों में चूड़ी लेकर सरकार को महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम बताया है.

महिला कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस नेता वंदना सिंह का कहना है कि सरकार हमारी सुरक्षा नहीं कर पा रही है. महिलाओं के साथ लगातार यौन हिंसा के अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसी नाकाम सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता आस्था तिवारी का कहना है कि जब सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो उसे चूड़ियां ही पहन लेनी चाहिए. योगी-मोदी सरकार जब महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: 11 महीनों में 90 रेप का जिम्मेदार कौन ?

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की किसी भी महिला नेता ने रेप पीड़िता की मृत्यु पर शोक संवेदना तक व्यक्त नहीं की है. चाहे वह केंद्रीय मंत्री सीतारमण हों या फिर मीनाक्षी लेखी. महिलाओं के प्रति यह सरकार जरा भी गंभीर नहीं है. इसीलिए इस सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details