लखनऊ: बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 9 बजे 9 मिनट पर बत्ती बुझा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान दीया, मोमबत्ती और मोबाइल जलाकर युवा बेरोजगारों का समर्थन किया और सरकार पर उन्हें रोजगार देने का दबाव बनाया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस नेताओं ने इन युवा बेरोजगारों का समर्थन किया है. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों की बत्ती बुझा कर मोबाइल फ्लैश, टॉर्च, मोमबत्ती जलाकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लगातार युवाओं की नौकरियां जा रही हैं. वहीं पढ़े-लिखे छात्रों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार रोजगार दे पाने में असफल है. इससे युवा सरकार से काफी नाराज हैं. युवाओं की तरफ से लगातार प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. अब इन बेरोजगार युवाओं के समर्थन में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से मैदान में उतर आई है. गत पांच सितंबर को ताली-थाली और घंटी बजाकर कांग्रेस ने इन युवा बेरोजगारों का समर्थन किया था. अब 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर की बत्ती बुझाकर मोबाइल फ्लैश और मोमबत्ती जलाकर विरोध किया.