उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने CAB का किया विरोध, अजय कुमार 'लल्लू' ने जलाईं बिल की प्रतियां - congress protested against cab in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल (CAB) का जमकर विरोध किया. विरोध के दौरान बिल की प्रतियां भी जलाई गईं.

Etv Bharat
कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल का किया विरोध.

By

Published : Dec 10, 2019, 5:39 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बिल की प्रतियां भी जलाई गईं. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एलान किया कि इस तरह का प्रदर्शन प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा.

लखनऊ में कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल का किया विरोध.

नागरिकता बिल संशोधन का कड़ा विरोध
प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने नागरिकता बिल संशोधन का विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथ में नागरिकता बिल विरोधी नारों के बैनर थे. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार लल्लू ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया. साथ ही एलान किया कि नागरिकता संशोधन बिल का कांग्रेस कड़ा विरोध करेंगी.

यूपी के सभी जिलों में जलाई जाएंगी नागरिकता बिल संशोधन की प्रतियां
अजय कुमार लल्लू ने बिल की प्रतियों को जलाने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार देश में आरएसएस का विधान लागू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता इसे किसी हाल में लागू नहीं होने देंगे. बिल का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बुधवार से कांग्रेस कार्यकर्ता इस बिल की प्रतियां जलाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details