उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Congress News : 100 मीटर भी पार नहीं कर पाए राजभवन जा रहे कांग्रेसी, पुलिस से हुई नोकझोंक - यूपी कांग्रेस न्यूज

महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ राजभवन पर प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस (UP Congress News) कार्यकर्ता और पदाधिकारी लखनऊ पहुंच चुके हैं. कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार सुबह से ही विभिन्न जिलों से कांग्रेसियों का पहुंचना शुरू हो गया था.

UP Congress News : 100 मीटर भी पार नहीं कर पाए राजभवन जा रहे कांग्रेसी, पुलिस से हुई नोकझोंक.
UP Congress News : 100 मीटर भी पार नहीं कर पाए राजभवन जा रहे कांग्रेसी, पुलिस से हुई नोकझोंक.

By

Published : Mar 13, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:18 PM IST

UP Congress News : 100 मीटर भी पार नहीं कर पाए राजभवन जा रहे कांग्रेसी, पुलिस से हुई नोकझोंक.

लखनऊ : महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने राजभवन जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लगभग 100 मीटर की दूरी भी पुलिस ने तय नहीं करने दी. बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने सभी को रास्ते में ही रोक लिया. बैरिकेडिंग पार करने को लेकर कार्यकर्ताओं से पुलिस की हल्की नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में सोमवार को हजारों कार्यकर्ता पहले कांग्रेस मुख्यालय में जुटे थे. यहां से सभी ने राजभवन की तरफ रुख किया, लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी, अडानी भाई-भाई, मोदी अडानी पक्के यार देश बेचने को तैयार...नारा भी लगा रहे थे.

UP Congress News : 100 मीटर भी पार नहीं कर पाए राजभवन जा रहे कांग्रेसी, पुलिस से हुई नोकझोंक.

इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि राजभवन न जाएं, लेकिन कार्यकर्ता राजभवन जाने की जिद पर अड़े हुए थे. इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में गहमागहमी हो गई. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हटाया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे. कार्यकर्ताओं को राजभवन जाने से रोकने पर कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान कांग्रेस प्रदर्शनकारी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पुरानी पेंशन की बहाली समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे थे.

c
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतर कर राजभवन जाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बावजूद तानाशाह सरकार ने जनहित के मुद्दों पर भी आवाज नहीं उठाने दे रही है. रास्ते में ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन रोक दिया गया. देशभर में महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है. होली से ठीक पहले सरकार ने रसोई गैस, सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ा दिए. होली पर सिलिंडर देने का वादा जुमला निकला. इससे गरीबों का त्यौहार ही फीका हो गया. इसके अलावा हम लगातार अडानी को लेकर जेपीसी बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस बिजनेसमैन के इशारे पर ही काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी के पेड वर्कर की तरह काम कर रहे हैं. यह नहीं चलेगा. कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.
UP Congress News : राजभवन घेरने के लिए पार्टी कार्यालय पर जुटे कांग्रेसी, जानिए क्या है वजह.

इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर सोमवार को देशभर में कांग्रेस पार्टी राजभवन घेरने की तैयारी कर रही थी. लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय पर बुलाया था. कांग्रेस पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सड़क पर उतरती रही है. आज भी कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर ही राजभवन घेरने जा रही थी. जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि हम जनता के हितों से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे. महंगाई और बेरोजगारी जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है.

यह भी पढ़ें : Weather Condition of UP : यूपी में बदलेगा मौसम, कई जिलों में बन रहे बारिश के आसार

Last Updated : Mar 13, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details