लखनऊ: केरल के वायनाड से नामांकन करने के बाद बुधवार राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से भी अपना नामांकन कर दिया. नामांकन के बाद अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगर राहुल गांधी वायनाड और अमेठी दोनों सीटों पर चुनाव जीतते हैं तो क्या वह इस बार अमेठी की सीट अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए छोड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अब तक 80 लोकसभा सीटों में से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, वहीं 15 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी मैदान में हैं. अभी दस और सीटों पर प्रत्याशी उतरने बाकी हैं. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी अभी प्रदेश की किसी भी सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं, लेकिन इससे ज्यादा अब चर्चाएं ये शुरू हो गई हैं कि चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने के बजाय प्रियंका गांधी चुनावी परिणाम आने के बाद अगर अमेठी सीट उनके भाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जीतते हैं तो अपनी बहन के लिए राहुल यह सीट छोड़ वायनाड की तरफ पूरी तरह से केंद्रित हो सकते हैं.
ऐसे में उप चुनाव में अमेठी सीट पर प्रियंका को पार्टी की तरफ से उतारा जा सकता है. इससे लोगों को यह भी नहीं लगेगा कि कांग्रेस पारंपरिक सीट छोड़ रही है, क्योंकि राहुल के जाने के बाद यहां पर प्रियंका लोगों को यह बता सकेंगी कि भाई नहीं तो बहन सही आपके बीच में हमेशा है.