लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के ऊर्जा मंत्रालय पर हमला बोलते हुए मंगलवार को डीएचएफएल कंपनी पर बिजली विभाग कर्मचारियों के पीएफ निवेश से जुड़े दस्तावेज मीडिया को दिखाए. उन्होंने आरोप लगाया कि 2300 सौ करोड़ से ज्यादा का निवेश भाजपा की योगी सरकार के अधिकारियों ने डीएचएफएल में किया, आखिर इस निवेश के जिम्मेदार अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.
आखिर क्यों चुप है सरकार
कांग्रेस की ओर से लगातार प्रदेश सरकार से डीएचएफएल घोटाले को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन सरकार ने पूरी तरह से चुप है. आखिर सरकार किस को बचाना चाह रही है और क्यों? उन्होंने कहा कि जब सरकार ने ऊर्जा विभाग के पूर्व एमडी को जेल भेज दिया, उन पर कार्रवाई की गई है तो आखिर यूपीपीसीएल के एमडी सीएमडी और चेयरमैन रहे अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?