लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ' लड़की हूं लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्या और सुनील दुबे ने पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वह लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रही थी. पार्टी ने इस सीट से रुद्र दमन सिंह को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर डॉ. प्रियंका मौर्या की तरफ से शुक्रवार सुबह पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया गया. इस विधानसभा से कई और कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की आशंका जताई जा रही है.
पार्टी की तरफ से गुरुवार को 125 विधानसभा सीटों पर अपनी पहली सूची जारी की गई थी. जिसके बाद से ही लगातार विरोध की आवाज उठ रही है. लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से डॉ. प्रियंका टिकट की दावेदारी कर रही थी. टिकट न मिलने पर गुरुवार शाम को ही ट्वीट के माध्यम से उन्होंने अपनी नाराजगी दर्ज करा दी थी. प्रियंका ने लिखा, ' ...लड़की हूं लड़ सकती हूं पर टिकट न पा सकी.
कांग्रेस की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्या का इस्तीफा, टिकट न मिलने से थी नाराज
टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्या और सुनील दुबे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रियंका मौर्या लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रही थी.
उनका दावा है कि कांग्रेस की ओर से जो आवेदकों की समीक्षा की गई थी. उसमें जीत की संभावनाओं में सबसे ऊपर उनका नाम था. बावजूद इसके उनको टिकट नहीं दिया गया. पेशे से डॉक्टर और समाजसेवी डॉ. प्रियंका ने कहा कि हाल ही में हुई पिंक मैराथन में वह 10 बसें और डेढ़ हजार लड़कियों के साथ शामिल हुईं. टिकट न मिलने पर उनको झटका लगा है. जब कांग्रेस के पोस्टर में उनकी फोटो जगह जगह लगी तो इसकी चर्चा खूब हुई. क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है. इसलिए सभी यह मान रहे थे कि उनको ही टिकट मिलेगा. वहीं, कांग्रेस महासचिव को टैग कर किया गया ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया. उनके समर्थन में कई और नेताओं की भी पार्टी को छोड़ने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं-दारा सिंह चौहान का सियासी दांव कहीं पड़ न जाए उल्टा! जानिए पार्टी छोड़ने पर बीजेपी पर क्या होगा असर..