उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल के जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान - लखनऊ समाचार

31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की पुण्यतिथि व सरदार पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने देश की सेवा में तत्पर रहने की बात भी कही.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की पुण्यतिथि व सरदार पटेल के जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान करने का आयोजन.

By

Published : Nov 1, 2019, 10:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की ओर से बृहस्पतिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर की शुरुआत पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रक्तदान देकर की.

कांग्रेसियों ने किया रक्तदान.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सुबह कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. प्रदेश पार्टी कार्यालय में कांग्रेस की ओर से एकता अखंडता और सद्भाव विषय पर केंद्रित विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. पिछले साल से आयोजित किए जा रहे शिविर में कांग्रेसियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सोनभद्र: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत के पूर्व गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. कांग्रेस सेवा दल के नेताओं का कहना था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों की सेवा में विश्वास करती है. इंदिरा जी को बेहतर नेता बताते हुए कांग्रेसियों का कहना था कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस भी 31 अक्टूबर को पड़ता है, इसीलिए इन दोनों नेताओं की याद में हम लोग रक्तदान कर रहे हैं.

कांग्रेसियों ने किया रक्तदान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details