लखनऊ : UP Assembly Election 2022 :आज के परिवेश में किसी भी चुनाव में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है. राजनीतिक दल चुनावों में जमीन पर उतरकर प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ, अब सोशल मीडिया का ज्यादा सहारा ले रहे हैं. क्योंकि, जनता अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव है. ऐसे में पार्टियां भी जनता तक अपनी रीच पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहीं हैं.
मिशन 2022 : चुनाव जीतने के लिए सोशल मीडिया के भरपूर इस्तेमाल पर कांग्रेस का जोर - सोशल मीडिया के लिए कांग्रेस ने रखे कोऑर्डिनेटर
UP Assembly Election 2022 : चुनाव जीतने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रही कांग्रेस. नियुक्त किए गए पांच स्टेट कोऑर्डिनेटर और तीन कोऑर्डिनेटर.
उत्तर प्रदेश में भले ही कांग्रेस पार्टी कमजोर रही हो, लेकिन अब प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय कर दिया है. प्रियंका की इस सक्रियता में अहम भूमिका उत्तर प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया डिपार्टमेंट भी निभा रहा है. यूपी में कांग्रेस पार्टी की पहुंच बढ़ सके, इसके लिए सोशल मीडिया के पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन अभय पांडेय ने पांच स्टेट कोऑर्डिनेटर और तीन कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पाण्डेय ने कहा कि यूपी में सभी जगहों पर सोशल मीडिया की टीम का गठन कर दिया गया है. लगातार सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच प्रेषित किया जा रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि विपक्षी दलों की गलत नीतियों को भी जनता के बीच पहुंचा कर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. पार्टी की इस जीत में सोशल मीडिया के सिपाही भी अहम भूमिका अदा करेंगे.
इसे भी पढे़ं-Omicron: गाजियाबाद में 27 जनवरी तक धारा 144 जारी रहेगी
इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
धवल पांडेय, संजीव मिश्रा, प्रवीर सक्सेना, सलमान खान और प्रीतम कठोतिया को स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके अलावा दीपक पाण्डेय, अरविंद पाराशर और फैजान उल हक को स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप