लखनऊ: शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी वरिष्ट कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रही हैं. इस दौरान कार्यालय के बाहर प्रियंका गांधी से मिलने के लिए काफी देर से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे को बढ़ता देख कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को कार्यालय के बाहर आकर कार्यकर्ताओं को समझाना पड़ा तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए.
पार्टी कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी से मिलने के लिए जबरदस्त हंगामा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कुछ बड़े लोग गड़बड़ कर रहे हैं. इसी वजह से कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी से मिलने नहीं दिया जा रहा है.