लखनऊ:लगातार कमजोर हो रही कांग्रेस को लाख कोशिशों के बावजूद यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी संगठन को खड़ा नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस को स्व. राजीव गांधी का ही सहारा है. 20 अगस्त को राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस जनता के बीच जाने की तैयारी भी शुरू करेगी.
लखनऊ: राजीव गांधी के जन्म दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन करेगी कांग्रेस
20 अगस्त को स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश के कुल 75 जिलों में प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है. कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी का अधिक विस्तार करना और राजीव गांधी के बारे में सभी को बताना है.
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
आगामी 20 अगस्त को कांग्रेस स्व. राजीव गांधी की याद में तमाम तरह की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कर रही है. प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर संगठन को अधिक मजबूत करना है और राजीव गांधी के बारे में लोगों को बताना है. 25 अगस्त को प्रदेश भर में पहली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्देश्य राजीव गांधी के बारे में लोगों को बताना है. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र ये भी बताते हैं कि हर जिला मुख्यालय पर प्रतियोगिता के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि आवंटित की जा रही है.
क्विज प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें जिला मुख्यालय पर कक्षा आठ से 12 तक के 4,000 छात्रों की भागेदारी ली जाएगी. एक घंटे तक चलने वाले परीक्षा के विजेताओं के चुनाव के लिए पूर्व आईएएस, आईपीएस और जजों की ज्यूरी नियुक्त की जाएगी. पुरस्कार स्वरूप विजेताओं को कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट और शिक्षा से जुड़े उपकरण दिए जाएंगे. प्रदेश के कुल 75 जिलों में 25 अगस्त को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.