लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी न उतारने की घोषणा की है. पार्टी के प्रभारी प्रशासन और उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने सोमवार को यह सूचना जारी की है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए यह जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस स्वयं का पुनर्निर्माण करे, जिससे 2024 के आम चुनाव में स्वयं को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर सके.
बता दें कि दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी थी. आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. अभी तक कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी उतारे जाने की चर्चा थी, लेकिन अचानक से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी न उतारे जाने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें-विधानमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए: रामनाथ कोविंद
जनता तक नहीं पहुंच पाई पार्टी: कांग्रेस पार्टी के आलाकमान खुद स्वीकार कर रहे हैं कि वह अपनी बात को लेकर जनता तक नहीं पहुंच पाए. बीते दिनों लखनऊ पहुंची पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात को खुद स्वीकार किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच नहीं पहुंच पाए हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से घर-घर जाने की अपील की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप