लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते राजनीतिक बयानबाजियों कै दौर लगातार तेज होता जा रहा है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता व डिजिटल मीडिया संयोजक अंशु अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हथियार डाल चुकी है. अमित शाह का कोई भी हथकंडा काम नहीं आने वाला. कहा कि 2022 में जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश के लोग परेशान हैं. कांग्रेस और इसकी नेता प्रियंका गांधी लगातार जिस तरीके से जनता के मुद्दों को उठा रहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचारी व महिला विरोधी चेहरा उजागर कर रहीं हैं, उससे प्रदेश की बीजेपी सरकार यूपी में अपने हथियार डाल चुकी है.
कहा कि आज मजबूरन बीजेपी को दिल्ली से नेताओं को बुलाना पड़ रहा है लेकिन अब अमित शाह का कोई हथकंडा काम नहीं आने वाला है. भाजपा का सच प्रदेश की जनता जान चुकी है. कहा कि गृहमंत्री को बूथ की चिंता है लेकिन उत्तर प्रदेश सवाल कर रहा है कि जब हाथरस की दलित बेटी रात ढाई बजे जलाई गई, उस समय गृहमंत्री अमित शाह क्यों नहीं आए ?