उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह के यूपी दौरे को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा हथियार डाल चुकी है भाजपा - home minister amit shah in varansi

गृहमंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हथियार डाल चुकी है. अमित शाह का कोई भी हथकंडा काम नहीं आने वाला है. कहा कि 2022 में जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Nov 12, 2021, 4:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते राजनीतिक बयानबाजियों कै दौर लगातार तेज होता जा रहा है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह के उत्तर प्रदेश दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता व डिजिटल मीडिया संयोजक अंशु अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हथियार डाल चुकी है. अमित शाह का कोई भी हथकंडा काम नहीं आने वाला. कहा कि 2022 में जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश के लोग परेशान हैं. कांग्रेस और इसकी नेता प्रियंका गांधी लगातार जिस तरीके से जनता के मुद्दों को उठा रहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचारी व महिला विरोधी चेहरा उजागर कर रहीं हैं, उससे प्रदेश की बीजेपी सरकार यूपी में अपने हथियार डाल चुकी है.

कहा कि आज मजबूरन बीजेपी को दिल्ली से नेताओं को बुलाना पड़ रहा है लेकिन अब अमित शाह का कोई हथकंडा काम नहीं आने वाला है. भाजपा का सच प्रदेश की जनता जान चुकी है. कहा कि गृहमंत्री को बूथ की चिंता है लेकिन उत्तर प्रदेश सवाल कर रहा है कि जब हाथरस की दलित बेटी रात ढाई बजे जलाई गई, उस समय गृहमंत्री अमित शाह क्यों नहीं आए ?

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई. आज भी आरोपी मंत्री खुलेआम सरकार के मंचों पर घूमकर किसानों को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं. कहा कि गृहमंत्री दूरबीन लेकर अपराध ढूंढते हैं लेकिन उन्हें अपराधी नहीं दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय तक में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, सीधे BHU उतरेगा उनका हेलीकॉप्टर

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है. भाजपा ने 2017 में जितने वादे किए थे, 2022 में उनका हिसाब-किताब देना पड़ेगा. भोलेनाथ की धरती बनारस में अब भाजपा का झूठ चलने वाला नहीं. 2022 में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर प्रदेश से सफाया करने का मन बना लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details