उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने खड़े किए योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल, जनता की अनदेखी का लगाया आरोप - योगी सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि 'जो दुख में आपके साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं होंगे'.

यूपी कांग्रेस कार्यालय
यूपी कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Nov 7, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि 'जो दुख में आपके साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं होंगे'.



उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान सोशल मीडिया और मीडिया में देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को ताली और थाली बजाते सभी ने देखा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी आये 24 लाख प्रवासी मजदूरों को भोजन, राशन व जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना तो दूर उन्हें घर पंहुचाने के लिये ट्रेन, वाहन तक नहीं मुहैया कराया.

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव

साथ ही प्रियंका गांधी की तरफ से उपलब्ध करायी गई एक हजार बसों में अड़ंगा लगाकर अप्रवासी मजदूरों को पैदल चलने पर मजबूर किया. वहीं अप्रवासी मजदूरों को प्रदेश में ही रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हो गया. करोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडरों, बेड, जरूरी दवाइयों व इंजेक्शन का भारी अभाव रहा. इसके चलते लाखों लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी.

यह भी पढ़ें- यूपी की सियासत में ओवैसी को 'अतीक' तो राजभर को भा रहे 'मुख़्तार'


कांग्रेस प्रवक्ता ने योगी सरकार पर गम्भीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि पहली लहर के 10 महीने बीतने के बाद भी केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार कोरोना से निपटने के समुचित इंतजाम नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मंत्री व नेताओं ने कोरोना के प्रोटोकॉल तोड़े. बीजेपी के नेताओं ने भीड़भाड़ में प्रचार करते सबने देखा है. कोरोना के दौरान टेस्टिंग व जांच के अभाव में पंचायत चुनाव के चलते करीब 1600 से ज्यादा शिक्षाकर्मियों ने अपनी जान गवाई है. सरकार ने उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया.



कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके बीजेपी की सरकार सत्ता में है. अब किसानों के आंदोलनों को कुचलने में नाकाम सरकार ने लखीमपुर में किसानों को ही अपनी गाड़ियों से कुचल डाला. प्रदेश भर में महिलाओं और नौजवानों के हक को मारा जा रहा है.

संवैधानिक संस्थाओं और भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. देश को निजीकरण के भेंट चढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इन्हे समझ चुकी है. लोगों को जाति धर्म में उलझा कर रखने वाली बीजेपी की चाल जनता के सामने उजागर हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में जनता बीजेपी को हराकर प्रदेश में नई सरकार बनाने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details