उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने की 'स्ट्रेटजी कमेटी' की बैठक, इन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों और यूपी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 'स्ट्रेटजी कमेटी' की बैठक की.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लखनऊ में 'स्ट्रेटजी कमेटी'की बैठक संपन्न.

By

Published : Dec 6, 2019, 9:03 PM IST

लखनऊःकांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 'स्ट्रेटजी कमेटी' की बैठक की. इस बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने की सहमति बनी. कांग्रेस पार्टी की 'स्ट्रेटजी कमेटी' की बैठक में हिस्सा लेकर आए कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने ईटीवी से खुलकर बातचीत की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लखनऊ में 'स्ट्रेटजी कमेटी'की बैठक संपन्न.


इमरान मसूद ने ईटीवी को बताया कि बैठक में केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता को लेकर चर्चा हुई है. सरकार की नीतियों की वजह से व्यापारी, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं. ऐसे माहौल में कांग्रेस पार्टी लोगों के हक के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद रेप पीड़िता मामले से लेकर उन्नाव रेप कांड, शाहजहांपुर कांड और मैनपुरी कांड के बारे में भी चर्चा हुई है. महिला सुरक्षा और सम्मान के मामले में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बहुत ही संवेदनशील हैं. बैठक में तय हुआ है कि महिला सुरक्षा के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता झुकेंगे नहीं. वर्तमान सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वह महिला सुरक्षा के मामलों में संवेदनशील कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details