उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को ले जाएंगे अल्पसंख्यक समुदाय तक: शाहनवाज आलम

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग (Congress Minority Department) के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं (seven pratigya) को मुस्लिम वर्ग तक पहुंचा रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया.

मुस्लिम मतदाताओं तक पहुंचेंगी कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाएं
मुस्लिम मतदाताओं तक पहुंचेंगी कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाएं

By

Published : Oct 24, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग (Congress Committee Minorities Department) की तरफ से हर रविवार को आयोजित होने वाले स्पीक अप माइनॉरिटी कार्यक्रम के 18वें सेशन में कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने प्रकाश डाला. स्पीक अप माइनॉरिटी प्रोग्राम के तहत चेयरमैन ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सात प्रतिज्ञाएं (seven pratigya) बताईं.

चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग इन बिंदुओं पर मुस्लिम वर्ग में सीधे तौर पर प्रचार प्रसार करके कांग्रेस की प्रतिज्ञा से मुस्लिम मतदाताओं को जोड़ने का काम कर रहा है. पिछली सरकारों विशेष रूप से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया ने अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश को और विशेष रूप से मुस्लिम वर्ग को सामाजिक और राजनैतिक रूप से कमजोर करने का काम किया है. समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में ऐसा कोई जनकल्याणकारी काम नहीं किया, जिससे प्रदेश का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जन जन तक अपनी प्रतिज्ञा को पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने आजाद भारत के पहले कृषि मंत्री रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रफी अहमद किदवई की पुण्यतिथि पर भी खिराजे अकीदत पेश की.

इसे भी पढे़ं-अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा-भाजपा सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली



ये हैं प्रतिज्ञाएं

1- विधानसभा टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
2- छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी
3- किसानों का पूरा कर्ज़ माफ
4- 2500 में गेहूँ धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
5- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
6- दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25 हज़ार
7- 20 लाख को सरकारी रोजगार

इसे भी पढे़ं-कांग्रेस की 7 'प्रतिज्ञा' : प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में यात्रा को दिखाई हरी झंडी, बोलीं- हम निभाएंगे वचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details