लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटियों के संस्कार वाले बयान पर अब कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. उनके बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता अंशू अवस्थी ने उनके साथ साथ पार्टी की विचारधारा पर सवाल खड़े करते हुए जोरदार प्रहार किया है.
भाजपा विधायक के संस्कार वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- आखिर कहां से मिलती है ऐसी शिक्षा - अंशु अवस्थी
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आ रही बलात्कार की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने अटपटा बयान दिया है. उनके बयान पर कांग्रेस पार्टी के नेता अंशू अवस्थी ने पलटवार करते हुए जोरदार प्रहार किया है.
![भाजपा विधायक के संस्कार वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- आखिर कहां से मिलती है ऐसी शिक्षा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9047235-825-9047235-1601812711985.jpg)
उन्होंने कहा कि यह सवाल उत्तर प्रदेश के लोगों का कि अगर भाजपा के विधायक कहते हैं कि बेटी को संस्कार से बचाया जा सकता है तो आखिर जो उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक बलात्कार में संलिप्त है, उन्हें भाजपा का कौन सा संगठन इस तरह की शिक्षा देता है. भाजपा के नेता अपराध और बलात्कार में संलिप्त हैं. भाजपा का चरित्र निकल कर आया है.
उन्होंने कहा कि 2017 में बड़े-बड़े वादे किए थे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन जिस तरह से हाथरस की घटना में भाजपा सरकार ने दरिंदों को बचाने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाया है, उत्तर प्रदेश समझ चुका है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधियों और बलात्कारियों के साथ खड़ी है न कि पीडित लोगों के साथ.
बता दें कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि बलात्कार को संस्कार से रोका जा सकता है. कहा कि संस्कार से दुष्कर्म रुक सकता है शासन और तलवार से नहीं. उनके इसी बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार कर भाजपा सरकार को महिलाओं की हिफाजत न करने वाली सरकार बताया है.