लखनऊ: देश के पूर्व वित्त मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद अरुण जेटली का आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश दुखी है. कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि अरुण जेटली शालीनता की मिसाल थे. देश के लिए उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है.
विपक्षी दल भी थे अरुण जेटली की शालीनता के कायल: कांग्रेस - अरुण जेटली के निधन की खबर
देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कांग्रेस पार्टी ने अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है. यूपी कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईश्वर से अरुण जेटली के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करती है.
अरुण जेटली पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वरिष्ठ नेता के साथ-साथ बहुत बड़े विधि विशेषज्ञ थे. उन्होंने कई सरकारों में कई मंत्री पदों को सुशोभित किया और वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं. उनका जाना समाज के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने तमाम लोगों को न्याय दिलाया. कांग्रेस पार्टी ईश्वर से अरुण जेटली की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करती है.
-द्विजेन्द्र त्रिपाठी, कांग्रेस प्रवक्ता, यूपी