लखनऊ: कांग्रेस का एक पोस्टर फिर चर्चा में है. पहले जहां कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के घोषणा पत्र में डॉ. प्रियंका मौर्या को चेहरा बनाया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और वे भारतीय जनता पार्टी में चली गईं. पोस्टर गर्ल के जाने से कांग्रेस पार्टी की खूब किरकिरी हुई. अब दूसरा पोस्टर भी किरकिरी कराने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने वादा और हकीकत का एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है कि '40% महिलाओं को टिकट यह कांग्रेस का वादा. हकीकत में लिखा कि 40% महिलाओं को टिकट देकर वादा निभाया.' लेकिन हकीकत यही कि इस पोस्टर पर जिस महिला को पार्टी ने आगे किया उसी को टिकट नहीं दिया.
UP Election 2022: कांग्रेस ने जिसे बनाया 'पोस्टर गर्ल' उसे ही नहीं दिया टिकट - up assembly election 2022
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक पोस्टर फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस ने पोस्टर में जिस महिला की तस्वीर लगाई है, उसे टिकट नहीं दिया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
इसे भी पढ़ें-BJP का घोषणापत्र: किसानों को मुफ्त बिजली तो लड़कियों को स्कूटी...हर घर में एक नौकरी का वादा
दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर पर कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर के दाएं कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा 'मोना' और बाएं तरफ राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की तस्वीर है. पोस्टर पर एक तरफ लिखा है वादा. राजनीति में महिलाओं को 40% हिस्सेदारी, दूसरी तरफ हकीकत में लिखा है कि कांग्रेस ने यूपी चुनाव में 40% महिलाओं को बनाया उम्मीदवार. अब इस पोस्टर से कांग्रेस पार्टी की किरकिरी शुरू हो गई है. इस पोस्टर पर हकीकत वाले कॉलम की तरफ पांच महिलाओं की तस्वीर लगाई गई है. इनमें से केंद्र बिंदु में जिस महिला को रखा गया है उसका नाम मोनिका मिश्रा है. मोनिका मिश्रा एक टेक्निकल कॉलेज में टीचर हैं. पिछले काफी समय से बस्ती जिले की हरैया विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के लिए तैयारी कर रही थीं. उन्होंने विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश की थी, लेकिन कांग्रेस को उनकी उम्मीदवारी मंजूर नहीं थी. लिहाजा, कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
कांग्रेस मुख्यालय पर ही दे चुकी हैं धरना
वहीं, टिकट न मिलने को लेकर मोनिका मिश्रा कांग्रेस मुख्यालय पर ही धरने पर बैठ चुकी है. मांग कर चुकी है कि बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाए. हालांकि पार्टी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन पोस्टर मोनिका को जरूर जगह दे डाली.
महिला घोषणा पत्र पर प्रियंका मौर्या को बनाया था चेहरा
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने जब महिला घोषणा पत्र जारी किया था तो उसमें भी जिस महिला को केंद्र बिंदु में रखा गया था उसका नाम था डॉ प्रियंका मौर्या. प्रियंका मौर्या कांग्रेस पार्टी से लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थीं, लेकिन पार्टी ने उस पोस्टर गर्ल को टिकट ही नहीं दिया. इसके बाद रूठकर प्रियंका मौर्या कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
भड़क गए सोशल मीडिया चेयरमैन
इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया चेयरमैन अभय पांडेय से बात की गई तो इस पोस्टर को लेकर भड़क गए. उनके पास फिलहाल इस पोस्टर को लेकर कोई जवाब नहीं है. गलती का एहसास तो जरूर है लेकिन कोई जवाब नहीं है.