उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूरोपीय सांसदों का कश्मीर दौरा कांग्रेस को नहीं आया रास, कही ये बात - lucknow latest news

कश्मीर में यूरोपीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी आलोचना कि थी. जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री के इस फैसले की आलोचना की है.

यूरोपीय सांसदों के कश्मीरी दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार का किया घेराव

By

Published : Oct 29, 2019, 10:13 PM IST

लखनऊ: कश्मीर में यूरोपियन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा"कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह" प्रियंका गांधी के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की गलती की है.

यूरोपीय सांसदों के कश्मीरी दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार का किया घेराव
प्रियंका गांधी के ट्वीट को पार्टी ने लिया आड़े हाथ
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कश्मीर में यूरोपियन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने का विरोध मंगलवार को ट्वीट कर किया है, उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी का अनोखा राष्ट्रवाद करार देते हुए, देश के सांसदों को कश्मीर जाने से रोकना और विदेशी सांसदों को बुलाकर कश्मीर भेजना कौन सा राष्ट्रवाद है. प्रियंका का ट्वीट सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है.


पार्टी प्रवक्ता ने लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, डॉक्टर उमा शंकर पांडे ने कश्मीर में यूरोपियन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने यूरोपियन सांसदों को कश्मीर भेजकर, कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाना चाहता हूं भाजपा पर, इन्होंने हमेशा विदेशियों से प्यार किया है. देश से नफरत किया है. देश के क्रांतिकारियों को जेल भेजने का काम इनकी मुखबिरी के कारण हुआ है. यही वजह है मोदी जी चुनाव प्रचार के बाद का जो समय होता है उसपर यह विदेशी दौरों में जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details