लखनऊ:महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गोडसे की विचारधारा की निंदा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हजारों-करोड़ों भारतीयों के दिल में आज भी जिंदा हैं.
- कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
- इस दौरान तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
'भारतीयों के दिलों में आज भी जिंदा हैं महात्मा गांधी'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि महात्मा गांधी को मारने की कोशिश बार-बार की गई. नाथूराम गोडसे ने उन पर गोली चलाई. महात्मा गांधी के शरीर का अंत तो गोडसे की विचारधारा ने किया है, लेकिन करोड़ों भारतीयों के दिलों में महात्मा गांधी आज भी जिंदा हैं. उनके सत्य और अहिंसा के विचार लोगों के मन में हैं. लाखों-करोड़ों लोग महात्मा गांधी को आज भी अपना आदर्श मानते हैं और उनसे प्रेरणा हासिल करते हैं.