लखनऊ:कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर ऐतराज जताया है. कांग्रेस ने कहा है कि देश में भीषण आर्थिक मंदी है और वहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं. पहले प्रधानमंत्री को देश के बारे में सोचना चाहिए. इसके बाद इस तरह से पैसे की बर्बादी करनी चाहिए.
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम से कांग्रेस को ऐतराज, कहा- ट्रंप को लुभाने के लिए खर्च हो रहा करोड़ों रुपये - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस का कहना है कि देश में आर्थिक मंदी है और डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए पीएम मोदी सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. यह देश की जनता के साथ अन्याय है.
कांग्रेस ने हाउडी मोदी कार्यक्रम पर जताई नाराजगी-
अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के लिए हाउडी मोदी कार्यक्रम आयोजित होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा करने वाले हैं. इस आयोजन पर तकरीबन 146 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जो भारत सरकार की तरफ से इस आयोजन में खर्च किए जाएंगे. कांग्रेस ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये के खर्चे पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और ऐसे में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में वहां की जनता और ट्रंप को प्रभावित करने के लिए 146 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं जो कहीं से भी सही नहीं है.
पढ़ें:- शामली: मशहूर शायर रज्मी के बेटे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बयां किया दर्द
नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री को विभिन्न देशों की यात्राएं करनी भी चाहिए. यह जो प्रवासी भारतीयों के लिए हाउडी मोदी रैली अमेरिका में हो रही है, इस पर 146 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वह भी सिर्फ ट्रंप को प्रभावित करने के लिए यह बिल्कुल ठीक नहीं है. देश में बेरोजगारी फैली हुई है. आर्थिक मंदी से देश जूझ रहा है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजन शोभा नहीं देते हैं. यह देश की जनता के साथ अन्याय हो रहा है.