उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका के निर्देश पर सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मुलाकात करने जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल - कांग्रेसी जाएंगे सुदीक्षा के घर

यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल बुलंदशहर जिले में मृतक छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मुलाकात करने जाएगा. अमेरिका से लौटी सुदीक्षा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

etv bharat
प्रियंका गांधी

By

Published : Aug 22, 2020, 1:31 AM IST

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल बुलंदशहर की सुदीक्षा भाटी के घर जाएगा. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्य प्रियंका गांधी के पत्र के साथ सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मुलाकात करेेंगे.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक, यूपी कांग्रेस के महासचिव वीरेंद्र गुड्डू और यूपी कांग्रेस के सचिव विदित चौधरी परिजनों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि प्रियंका गांधी की तरफ से परिजनों को मदद की राशि भी सौंपी जाएगी.

कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी की हर छोटी-बड़ी घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. योगी सरकार को घेरने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. इतना ही नहीं, लगातार हर मामले की जांच के लिए पार्टी के पदाधिकारियों की समिति भी गठित कर रही हैं.

प्रियंका गांधी ने हाल ही में आजमगढ़ के बांसगांव के लिए समिति का गठन किया था तो अब बुलंदशहर की सुदीक्षा भाटी के लिए पदाधिकारियों की एक समिति गठित कर मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले कानपुर में हुई घटना को लेकर भी समिति गठित की गई थी, जिसके बाद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

बता दें कि बुलंदशहर में टॉपर रही सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिस पर प्रदेश भर में राजनीति हुई थी. अब कांग्रेस सुदीक्षा के परिजनों को मदद पहुंचा रही है. सुदीक्षा एक होनहार छात्रा थी और वह अमेरिका में रहकर पढ़ाई करती थी. कोरोना के दौरान वह अपने घर आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details