उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अब वास्तु के हिसाब से कांग्रेस कार्यालय को किया जा रहा तैयार - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कांग्रेस कार्यालय को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. कांग्रेसियों का मानना है कि कार्यालय वास्तु के हिसाब से नहीं बना है.

congress office is undergoing renovation in lucknow
कांग्रेस के दफ्तर में हो रहा बदलाव

By

Published : Sep 28, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ: दशकों से उत्तर प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी को अपने दफ्तर में ही वास्तु दोष नजर आ रहा है. कांग्रेसियों को लग रहा है कि वास्तु के हिसाब से कार्यालय की बनावट गलत है, इसीलिए सत्ता से दूरी है. लिहाजा, अब कार्यालय की आकृति बदली जाने लगी है. बनावट बदलने से कांग्रेसियों को उम्मीद है कि 2022 में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो जाएगी.

वास्तु के हिसाब से बन रहा कांग्रेस कार्यालय.

नया मंच किया जा रहा तैयार
दरअसल, कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश करते ही वर्षों से यहां पर बने मंच को अब वास्तु के हिसाब से गलत ठहराया जा रहा है. लिहाजा, मंच को ही नेस्तनाबूद कर दिया गया. अब नए सिरे से अलग दिशा में बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है.

इस तरह से होगा नया कार्यालय
पार्टी दफ्तर में एक बड़ा मीटिंग हाल बनाया जा रहा है, जिसमें पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठकें संपन्न होगी. 240×60 वर्ग फीट का यह सभागार होगा, जिसमें 40×60 वर्ग फीट का बड़ा मंच बनाया जा रहा है. यह मंच एनएसयूआई का कार्यालय तोड़कर तैयार किया जा रहा है. पुराने मंच को भी तोड़ दिया गया है. कार्यालय के गेट पर ही सिक्योरिटी के लिए एक कमरा तैयार किया जा रहा है. इस बड़े सभागार में 850 कुर्सियां एक साथ पड़ सकेंगी. वहीं मंच भी इतना बड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें 150 कुर्सियां एक साथ पड़ सकेंगी और जरूरत पड़ने पर 200 लोग मंच पर बैठ सकेंगे.

...इस वजह से पुराने मंच को तोड़ा गया
पुराना मंच तोड़ने के पीछे कांग्रेसी वजह बताते हैं कि गेट से अंदर प्रवेश करते ही जब मंच पर कोई मीटिंग होती थी तो पीठ गेट की तरफ रहती थी, जो वास्तु के हिसाब से सही नहीं था, इसलिए इस मंच को तोड़कर नया मंच और सभागार बनाया जा रहा है. जिस प्रांगण में पूर्व में कार्यकर्ताओं की बैठकें होती थी, वहां पर अब गार्डन बनाया जाएगा. उसमें हरि घास लगाई जाएगी, जिससे कार्यालय पर जब बड़ी मीटिंग हो तो कार्यकर्ता वहां पर बैठ सकें.

यह भी तर्क दिया जा रहा है कि जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता था तो एक ही कार्यक्रम में लाखों रुपये खर्च हो जाते थे. चूंकि कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यालय है, इसलिए यह फैसला लिया गया कि बार-बार पैसे खर्च करने से क्या फायदा, नया सभागार ही तैयार कर दिया जाए, जो वास्तु के हिसाब से ठीक हो.

तोड़ दिया गया एनएसयूआई का दफ्तर
कांग्रेस के दफ्तर में नया सभागार बनाए जाने के कारण तीन दशक से ऊपर की अवधि से स्थापित नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का कार्यालय तोड़ दिया गया. अब सात माल एवेन्यू स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में ही एनएसयूआई और भूतपूर्व सेनानी का कार्यालय शिफ्ट कर दिया गया है.

अब सिक्योरिटी चेक के बाद ही मिलेगा प्रवेश
आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यालय के अंदर सिक्योरिटी चेक के बाद ही प्रवेश मिलेगा. दफ्तर में मुख्य द्वार के बगल ही सिक्योरिटी का एक कमरा तैयार किया जा रहा है. इस कमरे में पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कार्यालय के अंदर कोई भी प्रवेश कर सकेगा. अभी कांग्रेस कार्यालय के अंदर कोई भी बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे प्रवेश कर जाता है. हाल के दिनों में कांग्रेस की तरफ से किए गए तमाम विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुलिस बल सीधे कार्यालय के अंदर दाखिल हो जाते थे, जिससे कांग्रेसियों को दिक्कत हो रही थी.

पहले कांग्रेस की कोई भी बड़ी मीटिंग होती थी तो एक ही मीटिंग में 10 से 12 लाख रुपये खर्च होते थे. अब नया बड़ा सभागार और मंच बनाया जा रहा है. 240×60 वर्ग फीट लंबा और चौड़ा यह सभागार होगा, जिसमें 850 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. एनएसयूआई का कार्यालय भी यहां से हटा दिया गया है. अब यूथ कांग्रेस में यह कार्यालय शिफ्ट हो गया है.
-ब्रजेंद्र सिंह, प्रवक्ता, यूपी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details