लखनऊ :लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. कांग्रेसी नेता लगातार देश भर में सभाएं और दौरे कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेसी नेताओं का कैंपेन जारी है लेकिन प्रदेश की चार हाईप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार नहीं तय कर पाई है. बीजेपी ने तीन सीटों पर पहले ही प्रत्याशी उतार चुकी है. एक सीट पर जल्द ही प्रत्याशी उतारने की तैयारी है. ऐसे में इन हाईप्रोफाइल सीटों से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी की उम्मीद लगाए लोग पशोपेश में हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा भी या नहीं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव की दृष्टि से उत्तर प्रदेश की चार सीटें हाई प्रोफाइल मानी जा रही हैं. इनमें दो सीटें देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की उम्मीदवारी वाली हैं. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव मैदान में हैं तो लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ताल ठोक रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी बीजेपी के निशान पर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है.
इसी तरह प्रयागराज से पिछली बार 2014 लोकसभा चुनाव में लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली रीता बहुगुणा जोशी इस बार प्रयागराज से मैदान में उतर चुकी हैं. इन चार सीटों पर कांग्रेस अब तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है.