लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिन 12 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने जिन छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात कर दिए हैं, वहां पर कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन बाकी बची छह सीटों पर कांग्रेस अभी भी कोई रणनीति नहीं बना पाई है. दरअसल, जब प्रियंका गांधी सिर्फ यूपी प्रभारी थीं और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तब प्रियंका के हिस्से में सात सीटें आई थीं, जिनमें से छह पर पदाधिकारियों की तैनाती हो गई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी सीट पर पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी.वहीं अब जब प्रियंका गांधी समूचे यूपी की प्रभारी बन गई हैं तो शेष विधानसभा सीटों पर भी जल्द प्रभारियों की तैनाती हो सकती है.
कौन-कौन बना प्रभारी और समन्वयक
- अब तक जिन छह सीटों पर प्रभारी और समन्वयक तैनात किए गए हैं, उनमें लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर प्रभारी राजेश मिश्रा और समन्वयक अंकुर वर्मा को तैनात किया गया है.
- वहीं मानिकपुर विधानसभा सीट से प्रभारी ललितेश पति त्रिपाठी और समन्वयक फरहान वारसी को बनाया गया है.
- हमीरपुर सीट के सत्यवीर चौधरी प्रभारी और विश्व विजय सिंह समन्वयक नियुक्त किए गए थे.
- बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से मोहनलालगंज से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे आरके चौधरी को प्रभारी और राजेश सिंह को समन्वयक बनाया गया था.
- प्रतापगढ़ सीट से अजय राय प्रभारी और समन्वयक शमशाद अहमद नियुक्त किए जा चुके हैं.
- जलालपुर सीट से राकेश पासवान को समन्वयक नियुक्त किया गया था.
- जलालपुर से प्रभारी के तौर पर भालचंद्र यादव को तैनात किया गया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त भालचंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.