लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व लोक सभा सांसद रहे राहुल गांधी के मानहानि केस पर गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति है. भाजपा पर षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए यूपी कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार शाम को विधानसभा घेरने के लिए कूच किया गया. हालांकि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग कर कार्यालय का पास ही रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने की काफी कोशिश की तो जमकर धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर चली गई.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-केंद्र सरकार का रवैया अलोकतांत्रिक और दमनकारी
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले थे. पहले से ही सर्तक पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय के बाहर ही बैरिकेडिंग करके रोक दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक व दमनकारी नीति अपना रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. हम इन गिरफ्तारियों और लाठी-डंडे से डरने वाले नहीं हैं. खाबरी ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष से डर भाजपा अब षड़यंत्रकारी और ओछे तरीके अपना रही है, लेकिन न हमारा नेता डरने वाले हैं और न कांग्रेस कार्यकर्ता. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन की आड़ लेकर सरकार जवाबदेही से बचना चाह रही है.