उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को बताया हत्या और बीएचयू प्रकरण को शर्मनाक - विनोद उपाध्याय एनकाउंटर

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. गोरखपुर के इनामी बदमाश विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को हत्या बताते हुए जांच की मांग की है. इसके अलावा बीएचयू प्रकरण में सरकार और पार्टी की संलिप्तता होने के सुबूत दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:02 PM IST

लखनऊ/अमेठी :बीतेदिनों हुए विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले 6 साल में विनोद उपाध्याय पर कोई भी गंभीर आरोप के मामले सामने नहीं आए. इसके बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में उसको मार गिराया. नकुल दुबे ने इसे हत्या बताते हुए एनकाउंटर की जांच करने की मांग की है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध की आग फैली हुई है. अपराधी बेखौफ होकर रोज अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. वर्ष 2023 की एनसीआरबी की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह काफी चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे भारत के अपराधों में 15% अपराध केवल उत्तर प्रदेश में ही हो रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की संसदीय सीट में बीते 2 नवंबर को आईआईटी बीएचयू में गन पॉइंट पर छात्रा के साथ हुए अपराध को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है.




पांच राज्यों को चुनाव को देखते हुए आरोपियों को बचाया : नकुल दुबे ने कहा कि तीन नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ही बता दिया था कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ फिर दर्ज कर दी गई. पांच नवंबर को सीसीटीवी फुटेज से लड़कों की पहचान कर ली गई. आठ नवंबर को पीड़ित द्वारा उसकी पहचान कर ली गई. आरोपियों की पुष्टि होने के बाद भाजपा द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश के प्रचार में भेज दिया गया. पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे में सवाल उठता है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी उनको गिरफ्तार करने में दो महीने का समय क्यों लगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण भाजपा आरोपियों को बचा रही थी. अगर छात्रों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इतना दबाव न होता तो शायद आरोपी पकड़े भी न जाते.

अपराधी गोरखपुर का और एनकाउंटर सुल्तानपुर में क्योंःकांग्रेस नेता नगर दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर के कुख्यात अपराधी विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया. यह बात पूरी तरह से साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं. सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा बढ़ता गया. विनोद उपाध्याय पर इनाम की राशि भी इसीलिए बढ़ाई गई ताकि उसे एक गंभीर अपराधी बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को बुधवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी बनारस में हुए छात्र के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देगी.


अमेठी में कांग्रेस की बैठक.

अमेठी में प्रदीप सिंघल बोले-अपराध की आग में जल रहा यूपी

वहीं, अमेठी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सूबे की योगी सरकार बड़ा हमला किया है. केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में मंगलवार को हुई बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है. अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. सिंघल ने मुख्यमंत्री के क्षेत्र के गोरखपुर निवासी विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मार देने पर सवाल उठाए. कहा कि यह बात आईने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं. के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा बढ़ता गया और उन पर इनाम की धनराशि भी बढ़ाई गई. यह मुठभेड़ व्यक्तिगत कुंठा और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है. कांग्रेस पार्टी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है. 10 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी.

यह भी पढ़ें : पिछड़ी जाति के हत्यारों के एनकाउंटर को झूठा कह रहे अखिलेश : संजय निषाद

Encounter In UP : योगी राज में मुस्लिम से अधिक हिंदू अपराधियों का हुआ एनकाउंटर, देखें आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details