उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बोले, केवल कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबाल कर सकती है - UP Municipal Elections

लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक की गई. जहां पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच होगी. केवल कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर

By

Published : Nov 28, 2022, 11:07 PM IST

लखनऊःराजधानी में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नगर निकाय की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई. जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में इस बार मुख्य लड़ाई भाजपा व कांग्रेस के बीच में होगी. सपा और बसपा दोनों ही निकाय चुनाव में भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते. कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भाजपा को चुनाव में पूरी तरह से उखाड़ कर फेंक सकती है.

बैठक में आगामी चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी. इस पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चर्चा की. जिसके बाद राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि पार्टी नगर निकाय चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. इसके लिए प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनाव जीतने की क्या रणनीति होगी, हर चीज पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है.

धीरज गुर्जर ने कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार और नगर निकाय में भाजपा जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव तक नहीं हो पा रहा है. डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से स्वास्थ सेवाओं की पूरी व्यवस्था ही चरमरा सी गई है. प्रदेशवासियों को बुनियादी सुविधाएं तक मिल पाना दुश्वार हो गया है. यदि हम संगठन को मजबूत करते हुए मेहनत करेंगे तो नगर निकाय चुनाव में हमें सफलता मिलेगी.

इसका लाभ पार्टी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मिलेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल साबरी ने कहा कि प्रदेश में कानून कार आज पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.आम जनता बढ़ रहे अपराध व महंगाई से परेशान हैं. हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए ईमानदारी के साथ लग जाए. तो हम सफलता जरूर हासिल कर सकते हैं. बैठक में नीलांशु चतुर्वेदी, प्रदीप नरवाल, तौकीर आलम के अलावा प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे और अनिल यादव मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने योगी सरकार पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details