उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस, सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक - congress mlc

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है. विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक विधान भवन में बनी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए.

etv bharat
कांग्रेस विधायक सिलेंडर लेकर पहुंचे विधानसभा.

By

Published : Feb 14, 2020, 11:56 AM IST

लखनऊ:विधान सभा के सामने महंगाई को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है. विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक विधान भवन में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे गए. बढ़ती महंगाई और सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और महंगाई कम करने की मांग की.

कांग्रेस विधायक सिलेंडर लेकर पहुंचे विधानसभा.

सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. साथ ही महंगाई डायन मारे जात है, जैसे नारे भी कांग्रेसियों ने लगाए. कांग्रेस विधायकों के हाथ में बढ़ती महंगाई और सरकार विरोधी लिखे नारे वाले पोस्टर भी थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधान परिषद में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह समेत अन्य विधायक इस प्रदर्शन में मौजूद रहे.

इस सरकार में महंगाई अपने चरम पर है, गरीब मारा जा रहा है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. कांग्रेस ऐसे ही तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को सचेत करना चाहती है. हम यहां धरने पर बैठे हैं, सदन में भी हम महंगाई और कानून व्यवस्था के ऊपर सवाल खड़े करेंगे

दीपक सिंह, कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details