लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त की है. पत्र के माध्यम से उन्होंने सीएम से तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने की बात कही है. एमएलसी ने कहा कि अगर समय रहते प्रभावी कदम न उठाए गए तो प्रदेश के बड़े शहरों की स्थिति भयावह हो जाएगी.
पश्चिमी बेल्ट में तेजी से फैल रहा प्रदूषण
विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने पत्र में कहा कि अभी से ही गाजियाबाद जैसे शहरों में हवा के प्रदूषण का लेवल एक्यूआई 300 पार पहुंच चुका है. उन्होंने लिखा कि गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बुलंदशहर, बागपत और मेरठ जैसे शहरों में अभी से ही प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 200 पार कर चुका है. सरकार ने अगर ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो स्थिति और भयावह हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित महानगरों में आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश के थे. अगर इससे प्रभावकारी तरीके से न निपटा गया तो प्रदेश की जनता घुटघुट कर जीने को मजबूर होगी.