लखनऊ:योगी सरकार संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को विधानमंडल के दोनों सदनों का विशेष सत्र आयोजित कर रही है. सत्र से एक दिन पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी के एमएलसी दीपक सिंह बैठक में शिरकत करने साइकिल से विधान भवन पहुंचे. उन्होंने सरकार को जागरूक करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के कई शहर प्रदूषित हैं और सरकार संविधान दिवस मना रही है.
लखनऊ: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह साइकिल से पहुंचे विधान भवन - लखनऊ खबर
यूपी सरकार संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को विधानमंडल के दोनों सदनों का विशेष सत्र आयोजित कर रही है. सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी के एमएलसी दीपक सिंह बैठक में शिरकत करने साइकिल से विधान भवन पहुंचे. इस दौरान वह योगी सरकार पर जमकर हमलावर दिखे.
दीपक सिंह ने कहा कि सरकार कल संविधान दिवस पर विधानमंडल का सत्र आहूत कर रही है. हमारा संविधान प्रदेश और देश की जनता को स्वच्छ हवा और बेहतर पर्यावरण में जीने का अधिकार देता है, लेकिन यूपी में प्रदूषण भयावह रूप ले रहा है. उन्होंने कहा कि जब देश में सबसे अधिक प्रदूषित 10 शहरों का नाम जारी होता है, तो उनमें से 8 शहर यूपी के होते हैं, जो कि दु:खद है. प्रदूषण के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसलिए हमारा सरकार से विरोध है कि इसको लेकर विचार करने की जरूरत है.