उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के विशेष सत्र पर कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने सरकार पर लगाए आरोप - विधानसभा विशेष सत्र समाचार

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में गांधी जयंती पर लगातार चल रहे सदन में कांग्रेस एमएलसी ने बीजेपी की जमकर आलोचना की. दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों के मुख से गांधी वादी विचार नहीं निकल सकते हैं.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह.

By

Published : Oct 5, 2019, 8:59 PM IST

लखनऊ : गांधी जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा बुलाये गए विधानसभा के विशेष सत्र पर विपक्षी दलों की जुबानी जंग शुरू हो गई है. बसपा अध्यक्ष मायावती के बाद अब कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने भी बीजेपी के पर जमकर हमला बोला है.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: गांधी जयंती पर सीएम ने चलाया स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्ति की दिलाई शपथ

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने पाप धोने की कोशिश कर रही है. बीजेपी न गांधी की नीतियों को मानती है और न उनके विचारों को मानती है. आज का दिन सत्य के लिए याद किया जाएगा. महात्मा गांधी ने भी असहयोग आंदोलन चलाया था. कांग्रेसी भी आंदोलन चला रही है.

कांग्रेस के आज भी गांधी आदर्श हैं. दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार सदन में नाथूराम गोडसे और सावरकर मुर्दाबाद के नारे लगावए और जिन लोगों ने गांधी जी के विचारों की हत्या करने की कोशिश की उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाए तो कांग्रेस सत्र में शामिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details