लखनऊ:कभी अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं रीता बहुगुणा जोशी अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. पहले वे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं और अब सांसद हैं. एक दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने का एलान क्या किया कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी को काफी बुरा लग गया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की तो अब पुराने कांग्रेसियों ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता विशाल राजपूत लोधी ने बताया कि सीनियर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी ने महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को चुनाव में 40 प्रतिशत सीट देने की घोषणा करके जो ऐतिहासिक कदम उठाया है उसका आपको सम्मान करना चाहिए. भाजपा नेताओं को कहना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी भी महिलाओं को विधानसभा में 40 प्रतिशत आरक्षण दें.
उन्होंने कहा कि जो-जो अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़कर गए उनमें अगर उनका जमीर जिन्दा हैं तो उन्हें कांग्रेस की नीतियों व गांधी परिवार के विरुद्ध एक भी शब्द नहीं कहना चाहिए, क्योंकि सभी ने अपनी राजनीति कांग्रेस में रहकर चमकाई. हम कांग्रेसजनों ने आपको ’दीदी’ कहकर हमेशा सम्मान दिया, आपके स्वार्थपूर्ण रवैये के चलते आप द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर भी हमने एक शब्द नहीं बोला, लेकिन गलत आरोप कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार के प्रति गलत बातें करके आप अपने वजूद को इतना न गिराओ कि आपके इस आचरण से हम पूर्व विधायकों व कांग्रेसजनों, जिन्होंने आपके साथ पार्टी का काम किया, उन्हें बहुत कष्ट हुआ. जरा बता दीजिए इससे अधिक आपको क्या सम्मान चाहिए था, जबकि आप दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आई थीं.
भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस में उनको सम्मान नहीं मिला. इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक गजराज सिंह, दीपक कुमार, नेकचन्द पाण्डेय, भूधर नारायण मिश्रा, हाफिज मोहम्मद उमर, राम जियावन, अम्बिका सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नसीम अहमद, भगवती प्रसाद चौधरी, माधव प्रसाद, श्यामकिशोर शुक्ला, फूल कुंवर, वंशी सिंह पहाड़िया, नरेन्द्रपाल वर्मा, सुरेन्द्र कपिल और अमिताभ अनिल दुबे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि केंद्र में मंत्री बनना है तो आरएसएस का प्रचार कीजिए, जिसका कि आप जिन्दगी भर विरोध करती रहीं. गांधी परिवार या कांग्रेस का झूठा प्रचार करके नहीं.
कांग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया? अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस का दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनाया, विधायक बनाया, लोकसभा का टिकट दिया, आपके भाई विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस छोड़कर गए न कि इसलिए कि कांग्रेस की नीतियां गलत या जनविरोधी हैं. आप वही रीता बहुगुणा हैं जो दिन-रात पार्टी व गांधी परिवार की तारीफ किया करती थीं, लेकिन आज आपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया, जो आपके ही करनी कथनी में अन्तर को उजागर करता है.
यह भी पढ़ें:आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महिलाओं के साथ रोजाना रेप और जुल्म हो रहे हैं, उनके लिए बोलतीं. आज कितने अत्याचार और जुल्म भाजपा राज में महिलाओं पर हो रहे हैं, तब आपका जमीर कहां चला जाता है. उन्नाव, हाथरस, शाहजहांपुर सहित प्रदेश में घटित ऐसी वारदातें इसके ज्वलन्त साक्ष्य हैं. हां, आपको एक नेक सलाह जरूर देना चाहते हैं कि जरा प्रधानमंत्री जी से भी पूछ लीजिए कि उनके घर में महिलाओं का कितना सम्मान है, देश प्रदेश की तो बात छोड़ दीजिए.