लखनऊ: रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
लखनऊ: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने की सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग - congress mla aditi singh
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. मुझे लगातर धमकी मिल रही है. अगर कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
कांग्रेस विधायक अदिति ने कहा कि मेरी और सारे जिला पंचायत सदस्यों की जान को खतरा है. मुझ पर हमला हुआ, लेकिन घटना से जुड़े किसी भी महत्वपूर्ण व्यक्ति का पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किया है. घटना में शामिल जो आरोपी हैं, वे सभी हिस्ट्रीसीटर हैं. उन्होंने कहा कि महज तीन से चार माह के भीतर पुलिस ने एफआर लगा दिया. मैं चाहती हूं कि मेरी सुरक्षा बधाई जाए. मुझे लगातर धमकी मिल रही है.
विधानसभा में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रायबरेली में 14 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशी के साथ विधायक अदिति सिंह जा रही थीं. इस दौरान उन पर लोगों ने हमला किया.