लखनऊ: कांग्रेस ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आजम खान को जेल में यातना देने संबंधी बयान को घड़ियाली आंसू करार दिया है. अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बयान जारी कर कहा कि "करीब एक साल से पत्नी और बेटे के साथ जेल में कैद आजम खान से अगर सहानुभूति होती तो सपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर चुकी होती, लेकिन उन्हें तो अब किसी पत्रकार का आजम खान पर उनकी चुप्पी पर सवाल पूछ देने से भी गुस्सा आ जाता है. पिछले दिनों इस तरह का वाकया लखनऊ में हुआ था."
'मुसलमानों पर होने वाले जुल्म पर अखिलेश चुप'
ट्विटर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शाहनवाज आलम ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी जिंदगी के 30 साल सपा को देने वाले आजम खान के लिए एक ट्वीट भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि "मुसलमानों को समझ लेना चाहिए कि जब मुलायम सिंह यादव संसद में मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर कर चुके हैं तो उनके बेटे का फ़र्ज़ बनता है कि वो मुसलमानों के ख़िलाफ़ होने वाले सरकारी ज़ुल्म पर चुप रहें."
'मुस्लिम महिलाओं पर लाठीचार्ज पर खामोश रहे अखिलेश'