उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Misbehavior with Kashmiri Youth: कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं से मुलाकात की - पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ

लखनऊ के गोमती नगर में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी युवकों के साथ बदसलूकी कर उनके माल को नदीं में फेंकने के मामले में कांग्रेस नेता पीड़ितों से मुलाकात की है.

Misbehavior with Kashmiri traders
Misbehavior with Kashmiri traders

By

Published : Feb 3, 2023, 6:36 PM IST

कश्मीरी व्यापारी ने ईटीवी भारत से की बातचीत

लखनऊःराजधानी के शहीद पथ रोड पर कश्मीरी युवकों से बदसलूकी का मामला सामने आया था. आरोप है कि कश्मीरी व्यापारी ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे. इसी दौरान कार से आए कुछ लोगों ने उनसे बदसलूकी और उनके ड्राई फ्रूट्स को छीनकर गोमती नदी में फेंक दिया था. कश्मीरी युवक का आरोप है कि उनके साथ गाली-गलौज भी की गई. इसके बाद आस-पास के लोगों के इक्ट्ठा होते देख वो कार छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता दोनों कश्मीरी युवकों से मुलाकात कर कानूनी सहायता का आश्वासन दिया है.

पीड़ित कश्मीरी व्यापारी फाजिल ने बताया कि वो ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने सामान उठाकर गोमती नदी में फेंक दिया. उसके साथ एक महिला भी थी. व्यापारियों का कहना है कि उनका काफी नुकसान हुआ है इसमें सबसे महंगा केशर का डब्बा, जिसे उन लोगों ने नदी में फेंक दिया. व्यापारियों का ये भी आरोप है कि उनसे गाली-गलौज भी की गई. इसके साथ ही मौके पर मौजूद ग्राहक से भी बदसलूकी की गई और उसके हाथ से भी माल छीनकर फेंक दिया गया.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने व्यवसायियों से लिखित शिकायत लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने नुकसान की भरपाई की भी बात कही है. घटनास्थल पर कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उन्होंने कश्मीरी व्यवसायियों से बात की और उन्हें कानूनी सहायता का आश्वासन दिया.

हालांकि इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से जारी बयान बिलकुल उलट है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनसंपर्क अनुभाग स्मारक समिति LDA के सुपरवाइजर दीपक सिंह अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ पुल हो रहे साफ-सफाई के काम के चलते वहां मौजूद मेवा विक्रेताओं को पुल से दुकान हटाने को कह रहे थे. मेवा विक्रेताओं ने इसका विरोध किया था. जांच के दौरान मेवा फेंके जाने का कोई भी सबूत नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःLucknow Kanpur Expressway का निर्माण कार्य होगा शुरू, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बनाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details