लखनऊ: महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान के बाद अब उत्तर प्रदेश की जनता को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सूबे की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज उन्नति विधान घोषणापत्र जारी करेंगी. इस घोषणापत्र में प्रदेश के हर वर्ग के लिए वादों की बरसात की जाएगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के इस घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ मॉडल का अक्स नजर आएगा. छत्तीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर गोवर्धन योजना लागू की जाएगी और दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा. इसके अलावा इस घोषणापत्र में किसान और जवान का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
घोषणा पत्र में किए जाएंगे ये वादे
कांग्रेस पार्टी जो उन्नति विधान जन घोषणापत्र जारी कर रही है. इसमें यूपी के लिए लिखा है लड़ेगा, बढ़ेगा, जीतेगा यूपी. घोषणापत्र में पत्रकारों के विरुद्ध दायर मुकदमा खत्म किए जाएंगे, जो गैरकानूनी रूप से जेल में हैं, उन्हें रिहा किया जाएगा. शिल्पकारों, बुनकरों, किसानों और पूर्व सैनिकों जैसे समूहों के लिए विधान परिषद में पांच अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी. हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों का पुनर्वास, वैकल्पिक रोजगार और बच्चे को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - समाजवादी वचन पत्र: जनता को लुभाने को अखिलेश यादव ने किए ये बड़े वादे