उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 दिसम्बर को 'भाजपा से भारत को बचाओ' रैली का आयोजन करेगी कांग्रेस - भाजपा से भारत को बचाओ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महिला कांग्रेस की मध्य और दक्षिण जोन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. कांग्रेस की महासचिव और प्रदेश प्रभारी शबाना खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बताया गया कि 14 दिसम्बर को कांग्रेस 'भाजपा से भारत को बचाओ' रैली का आयोजन करेगी.

ETV BHARAT
महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने की बैठक

By

Published : Nov 26, 2019, 6:23 AM IST

लखनऊ:कांग्रेस प्रदेश महासचिव शबाना खण्डेलवाल ने सभी महिलाओं को ब्लॉक से लेकर बूथ तक संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया. आगामी 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में ‘ भाजपा से भारत बचाओ’ महारैली में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आवाहन किया. बैठक के बाद महासचिव शबाना खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी इशारों-इशारों में प्रहार किया.

महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने की बैठक.

प्रेस कांन्फ्रेंस में प्रदेश महासचिव ने कहा

  • आगामी 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान में कांग्रेस 'भाजपा से भारत को बचाओ' रैली आयोजित करेगी.
  • हमारा मकसद लोगों को जागृत करना है.
  • लोगों के पास रोजगार नहीं है.
  • हमारा मुद्दा देश का विकास है.
  • आगरा का नाम अग्रवन करने की योगी सरकार को क्या जरूरत है
  • जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.
  • आप कहते हो जीडीपी बढ़ रही है, हम भी कहते हैं.
  • हमारी नजर में जीडीपी का मतलब जी का गैस, डी का मतलब डीजल और पी का मतलब पेट्रोल है, जिनकी कीमतें आसमान छू रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details