लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस वही दांव चलने वाली है, जो सत्ता पर काबिज होने से पहले भाजपा ने सपा और बसपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए चला था. गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश की योगी सरकार का घेराव करने की तैयारी कर रही है. इन मुद्दों में सबसे अहम मुद्दे भ्रष्टाचार और अवैध खनन हैं.
कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति. कांग्रेस का मानना है कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने ऐसे ही मुद्दों को उछालकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को सत्ताहीन कर दिया था और खुद सत्तासीन हुई. लेकिन अब भाजपा वही कर रही जो सपा और बसपा सरकार ने किया था. ऐसे में अब भाजपा वाला ही काम कांग्रेस करेगी और उसे सत्ता से बेदखल कर स्वयं सत्ता पर काबिज होगी.
भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरने की तैयारी
कांग्रेस जल्द ही जनता के बीच जाकर सरकार में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जिसकी पोल नोएडा के एसएसपी ने खोल दी है. हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है. पार्टी के नेता ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर दलाली कर रहे हैं.
वहीं जब कांग्रेस के प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के आरोप पर 'ईटीवी भारत' ने सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म, रोशन जैकब से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. कैमरे से इतर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस को सोचना होगा. हमारा विभाग अपना काम कर रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भ्रष्टाचार जो एक बड़ा विषय है, उस पर हम सरकार को घेरने का काम करेंगे. चाहे वह पीएफ घोटाला हो, होमगार्ड घोटाला हुआ हो या ग्रामीण विकास में घोटाला. इन विषयों पर हम लगातार सरकार को घेरते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नोएडा के एसएसपी ने जिस तरह से 5 पन्नों का लेटर लिखा है कि एक गैंगस्टर के कहने पर थानों की खरीद-फरोख्त करने का काम इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है. मुझे लगता है यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौन सहमति के आधार पर इस तरह का भ्रष्टाचार फल फूल रहा है.
'सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक भ्रष्टाचार को साक्ष्यों और सबूतों के साथ हम उजागर करने का काम करेंगे. इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह फतेहपुर से लेकर इलाहाबाद तक और बुंदेलखंड से लेकर हमीरपुर तक अवैध खनन का मामला सामने आया है, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार का चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: छात्रों के बीच जाएगी कांग्रेस, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में करेगी सभाएं
'सरकार को नियंत्रित कर रहे खनन माफिया'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जहां भाजपा लगातार अवैध खनन के मामले पर दूसरी सरकारों को घेरती रही, आज वही भाजपा सरकार खुद खनन माफियाओं के शिकंजे में है. खनन माफिया पूरी सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और सरकार में बैठे मुख्यमंत्री से पूरी तरह सांठगांठ करके लूट मचाए हुए हैं. हम हर मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे.