लखनऊ: प्रयागराज के युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह मिली है. उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल का पत्र सामने आने के बाद विवाद भी खड़ा हो गया है. जितेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय कमेटी में जगह दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि जितेंद्र तिवारी को फरवरी 2022 में 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया था. अनुशासनहीनता में उन पर यह कार्रवाई की गई थी. ऐसे में जितेंद्र तिवारी को अब राष्ट्रीय कमेटी में जगह देकर पार्टी में गलत परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है.
बता दें, जितेंद्र तिवारी ने प्रयागराज की करछना विधानसभा से टिकट मांगा था. लेकिन टिकट न मिलने पर समर्थकों में नाराजगी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान, जितेंद्र तिवारी ने प्रयागराज के प्रभारी रहे राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े पर टिकट न मिलने पर पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया था. बाद में जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की, साथ ही जिला कार्यालय में शीर्ष नेताओं के चित्र को भी हानि पहुंचाई. इसके बाद जितेंद्र तिवारी के खिलाफ अनुशासन समिति की तरफ से जांच बैठाई गई थी.
पढ़ेंः अखिलेश यादव ने केशव देव से वापस ली Fortuner, महान दल के नेता से ऐसा बर्ताव क्यों किया?