लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 9वीं सूची जारी की. कुल 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. इनमें 15 महिलाओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सूबे की हॉट सीट गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पार्टी ने चेतना पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गोरखपुर ग्रामीण से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दुबे, दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह, फेफाना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओमप्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज, मल्हनी से पुष्पा शुक्ला, मुंगरा बादशाहपुर से प्रमोद सिंह, मछली शहर से माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं से मीरा रामचंद्र पांडेय,
जाफराबाद से लक्ष्मी नागर, केराकत से राजेश गौतम, सैदपुर से सीमा देवी, जमनिया से फरजाना खातून, मुगलसराय से छब्बू पटेल, सैयदरजा से विमला देवी बिंद, चकिया से राम सुमेर राम, अजगरा से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है.