हैदराबाद: कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में स्याना सीट से मशहूर डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) की बाउंसर रहीं पूनम पंडित को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही पूनम पंडित लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, 26 साल की पूनम बुलंदशहर के सिकंदराबाद ब्लॉक के इस्माइलपुर गांव की निवासी हैं. वहीं उनके पिता विनोद पंडित का आठ साल पहले देहांत हो गया था. जिसके बाद वो कुछ समय के लिए हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में बतौर बाउंसर भी काम कर चुकी हैं.
पूनम एक समय किसान आंदोलन का भी चेहरा रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में कई मंचों पर जाकर किसान आंदोलन को लेकर जनसमर्थन जुटाने का काम किया था. भारतीय किसान यूनियन की मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने उन्हें मंच पर स्थान दिया था. जिसके बाद राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान उनकी ओर गया. हालांकि आगे चलकर उन्होंने राकेश टिकैत की टीम से खुद को अलग कर लिया और कांग्रेस में शामिल हो गईं.
इसे भी पढ़ें - PM मोदी के इस मंदिर में रोज होता है CM योगी के लिए जाप