उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी चुनाव में नजर आ रही कांग्रेस की निष्क्रियता, पहली बार प्रत्याशी के समर्थन में मैदान में उतरेंगी प्रियंका - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों की राजनीति चरम पर है. पार्टियों के नेता जनता के साथ वर्चुअली और डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में नजर नहीं आ रही हैं. चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद आज पहली बार नोएडा में अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने उतर रही हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 31, 2022, 1:19 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की गंभीरता नजर नहीं आ रही है. जब सभी पार्टियों के नेता पिछले काफी समय से वर्चुअल के साथ ही एक्चुअल भी मैदान में उतरकर जनता से संपर्क स्थापित करने में जुटे हैं तो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी दिल्ली में बैठकर राजनीति कर रही हैं. चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद 31 जनवरी को पहली बार प्रियंका मैदान में उतर रही हैं.

कांग्रेस की तरफ से सिर्फ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही चुनाव प्रचार में ईमानदारी से उतरे हैं. पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारकों की जारी की गई लंबी सूची में भी अभी तक कई नेता सक्रिय नहीं हुए हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता कहते हैं कि चुनाव आयोग ने अभी वर्चुअल कार्यक्रमों की ही परमिशन दी है. जब एक्चुअल परमिशन मिलेगी तो सभी नेता मैदान में उतरेंगे.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होना है. ऐसे में आठ फरवरी की शाम को चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसी को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी हो या फिर समाजवादी पार्टी, दोनों ही पार्टियों के नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पूरा फोकस कर वर्चुअल के साथ ही एक्चुअल भी मैदान पर उतरकर जनता को अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुट गए थे. भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहा था.

यह भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी ने जारी की 19 उम्मीदवारों की एक और सूची, 4 के टिकट भी बदले

इन नेताओं में स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत उत्तर प्रदेश के तमाम नेताओं ने मैदान में डेरा डाल दिया था. वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह भी लगातार विभिन्न जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोटों की अपील कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस के नेता एक्चुअल के बजाय वर्चुअल ही घर में बैठकर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

आज नोएडा से प्रियंका करेंगी आगाज

अब जब पहले चरण के चुनाव में काफी कम समय बचा है तो पहली बार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को नोएडा में पार्टी की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में जनता के बीच जाकर समर्थन मांगने उतर रही हैं. हालांकि, उनके आगे के कार्यक्रमों का अभी भी कोई शेड्यूल नहीं बना है. अब तक प्रियंका गांधी दिल्ली में ही रहकर युवा घोषणा पत्र जारी कर रही थीं. प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अपने घर पर ही छात्रों को बुलाकर बातचीत कर रही थीं. ट्विटर के जरिए जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रही थीं और बीजेपी सरकार पर हमलावर थीं.

यूपी के विभिन्न जिलों में आयोजित हो रही युवा संसद

युवा संसद के जरिए उत्तर प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से विभिन्न जिलों में युवा संसद का आयोजन हो रहा है. इन आयोजनों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगरा में युवा संसद को संबोधित कर चुके हैं. गुजरात के पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का प्रयागराज में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित होना था, लेकिन विरोध और अनुमति न मिलने के चलते यह कार्यक्रम ही आयोजित नहीं हो पाया. इसके बाद बिहार से कन्हैया कुमार एक फरवरी को लखनऊ में युवा संसद में शामिल होकर युवाओं को कांग्रेस के युवा घोषणा पत्र के बारे में समझाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details