लखनऊ: यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने विधानसभा स्तर पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. अगस्त क्रांति ( august revolution) के दिन (9 अगस्त) को प्रत्येक विधानसभा वार 'भाजपा गद्दी छोड़ो' (quit bjp throne) नारे के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई (inflation), बेरोजगारी (Unemployment), किसानों की दुर्दशा और ध्वस्त कानून व्यवस्था (law and order) के मुद्दे पर योगी सरकार (Yogi Government) को घेरेंगे. 9-10 अगस्त को दो दिवसीय अभियान के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. मार्च को सफल बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संयोजक ललन कुमार (मीडिया एवं कम्युनिकेशन media and communication) ने बताया कि दो दिवसीय अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 'भाजपा गद्दी छोड़ो' के नारे के साथ प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में मार्च करेंगे. इस अभियान को लेकर बख्शी तालाब विधानसभा (bakshi pond assembly) के अंतर्गत पूरी तैयारी हो चुकी है और इस आंदोलन में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर न्याय पंचायत के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. 400 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा वार मार्च सफल करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही साथ संभावित विधानसभा उम्मीदवारों को भी इस आंदोलन में पूरी ताकत लगाने का निर्देश दिया गया है.