लखनऊःकांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के विभिन्न रूप देखने को मिलने लगे हैं. यात्रा के दौरान मंदिरों में नेता-पूजा अर्चना कर रहे हैं और गुरुद्वारों में मत्था टेक रहे हैं. इसके अलावा डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता बस से उतरकर ई रिक्शा पर सवार हो गए और सरकार को डीजल और पेट्रोल की महंगी कीमतों को लेकर घेरा.
प्रतिज्ञा यात्रा की बस से उतर कांग्रेस नेताओं ने ई-रिक्शा से किया सफर - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने प्रतिज्ञा यात्रा निकाली. इस दौरान डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रतिज्ञा यात्रा की बस से उतरकर कांग्रेसी नेताओं ने ई-रिक्शा से सफर किया.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के झांसी कार्यक्रम के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को नहीं मिली अनुमति
वहीं, सदर में वाल्मीकि चौक पर नरेश वाल्मीकि और शहर अध्यक्ष दक्षिणी दिलप्रीत सिंह ने यात्रा में चलने वाले वरिष्ठ नेताओं को भगवान वाल्मीकि के दर्शन कराए. वरिष्ठ नेताओं ने भगवान वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यात्रा का स्वागत इको गार्डन पर केकेसी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया. यात्रा आगे गीता पल्ली वार्ड पहुंची, जहां मुस्सर्त इमाम द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद शृंगार नगर गुरुद्वारे पर यात्रा में चल रहे सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों ने माथा टेका. अंत में रामजीलाल नगर वार्ड में एक सभा आयोजित हुई.