उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शन करने निकले कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार हिरासत में - उत्तर प्रदेश खबर

नये कृषि कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च करने की रणनीति बनाई थी. इससे पहले ही पुलिस ने सभी को नजरबंद कर दिया. बाद में अजय कुमार लल्लू बाहर निकल आए और प्रदर्शन को जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

नजरबंद
नजरबंद

By

Published : Jan 15, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊः नये कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को सुबह कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक कांग्रेस नेता पैदल मार्च करने वाले थे. इससे पहले ही पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया. पार्टी के तमाम नेता नजरबंद कर लिए गए. बाद में किसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अनुमति लेकर घर से बाहर निकले. सड़क पर कार्यकर्ताओं संग जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. राजभवन की तरफ आ रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और ईको गार्डेन के लिए रवाना हो गई.

पैदल मार्च करने की रणनीति बनाई थी

पुलिस की सख्ती से पैदल मार्च पर लगी रोक
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह पार्टी नेता कार्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही सरकार ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता और विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी हाउस अरेस्ट किया गया. इसके अलावा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी और शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान को भी पुलिस ने नजरबंद कर दिया. इन नेताओं के अलावा भी पार्टी के तमाम अन्य पदाधिकारियों पर भी पुलिस ने घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

बाद में बाहर निकले
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू नजरबंदी से किसी तरह बाहर निकले. दोपहर करीब 1 बजे विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह एवं तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन की तरफ कूच करने निकले. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों का जमकर विरोध किया. राजभवन की तरफ कूच कर रहे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने बीच रास्ते में ही रोकने का प्रयास किया. इससे पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हो गई. पुलिस ने कांग्रेस के दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता भी गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तारी के दौरान केंद्र की सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर किसानों और नौजवानों की समस्याएं न सुनने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि विपक्षी दल जब भी सरकार को जगाने का काम करते हैं सरकार उनकी गिरफ्तारी करा देती है.

कांग्रेसियों की आवाज दबा रही है सरकार
कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि नौजवानों और किसानों की आवाज उठाने का जब भी कांग्रेस पार्टी प्रयास करती है, प्रदेश सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक देती है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. इतनी कड़कड़ाती ठंड में भी किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता, तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा.

गिरफ्तारी पर लिखा था पत्र
बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी 48 बार से ज्यादा गिरफ्तारियों का जिक्र किया था. अब एक बार फिर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details