कांग्रेस नेताओं को फर्जी मुकदमों में जेल में बंद किया गया: लल्लू - जेल में बंद किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पुलिस ने कांग्रेस के दो नेताओं को बिना किसी गुनाह के गुनाहगार बना दिया है. आत्मदाह करने वाली महिलाओं के मामले में कांग्रेस के दो नेताओं को पुलिस ने फर्जी फंसाया है. यह पूरी तरह गलत है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दो नेता इस समय विभिन्न मुकदमों में जेल में बंद हैं. इनमें एक अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद हैं और दूसरे कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल हैं. एक नेता की गोंडा की एक महिला के आत्मदाह करने के मामले में गिरफ्तारी हुई है तो दूसरे नेता की अमेठी की एक महिला के विधानसभा के सामने आत्मदाह के मामले में गिरफ्तारी की गई है. दोनों ही नेता काफी दिनों से जेल में बंद हैं. अब कांग्रेस पार्टी इन दोनों नेताओं को रिहा कराने के लिए अभियान छेड़ने जा रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार से दोनों नेताओं को रिहा करने की मांग की है.